
नई दिल्ली, 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) — राजधानी दिल्ली के कम से कम पाँच स्कूलों को गुरुवार सुबह ईमेल के ज़रिये बम धमाके की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस, दमकलकर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत स्कूल परिसरों में पहुँच गए और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार, बम की धमकी से जुड़े कॉल सुबह 6:35 बजे से लेकर 7:48 बजे के बीच पाँच अलग-अलग स्कूलों को मिले। जिन स्कूलों को यह धमकी मिली उनमें द्वारका सेक्टर-5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भी शामिल है।

धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रभावित स्कूलों को खाली करवाया और आसपास सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया। बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वॉड को भी तलाशी अभियान में लगाया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार (20 अगस्त 2025) को भी लगभग 50 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी, जबकि सोमवार (18 अगस्त 2025) को करीब 30 स्कूलों को ईमेल पर धमकी भेजी गई थी। लगातार तीसरी बार ऐसी घटनाओं ने अभिभावकों और छात्रों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी जाँच में शामिल कर लिया है। फिलहाल अब तक किसी भी स्कूल से विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार अलर्ट पर हैं।